उदयपुर। सामाजिक संस्था तलेसरा विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को रोटरी बजाज भवन में कुलदीप तलेसरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां महासचिव निर्मला तलेसरा गत वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन एवं किए गए कार्यों की समिक्षा की गई। कोषाध्यक्ष वैभव तलेसरा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुति किया। चुनाव अधिकारी प्रो. केपी तलेसरा एवं पूर्व आयकर आयुक्त डीपी जैन के निर्देशन में आगामी 2 वर्षों के लिए महेन्द्र तलेसरा को अध्यक्ष व हेमेन्द्र तलेसरा को महासचिव तथा वैभव तलेसरा को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र तलेसरा ने कहा कि आगामी वर्षां में संस्थान में सौहार्द, समन्वय स्थापित करते हुए सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कुरुतियों के उन्मूलन में कार्य किया जाएगा।