मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- महिला मंडल द्वारा "महेश नवमी" के उपलक्ष में आज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त माहेश्वरी समाज की महिलाओं, बालक- बालिकाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता
टॉफ़ी रेस में-(5 वर्ष तक) प्रथम अदिति चौधरी द्वितीय वृंदा काबरा, सुई धागा रेस -(10 वर्ष तक) प्रथम अनवी बिड़ला द्वितीय- अंशिका बिड़ला, तीन टांग रेस - प्रथम- अक्षत बिड़ला व हार्दिक बिड़ला
द्वितीय- शिविन काबरा व अनंत माहेश्वरी
लेमन स्पून रेस- प्रथम वेद बिड़ला, द्वितीय- गुनाक्षी बिड़ला, वन मिनिट बलून गेम - कीर्ति माहेश्वरी, द्वितीय- जानवी माहेश्वरी
मेहंदी लगाओ - रीना झंवर (बागोर)
द्वितीय- कृष्णा बिड़ला व अर्चना पटवारी
चेयर रेस- प्रथम- प्रियंका काबरा
द्वितीय- मैना बिड़ला तथा
इसकी टोपी उसके सिर प्रतियोगिता में - प्रथम-रानू बिड़ला द्वितीय- संध्या बिड़ला रहे।