भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भीलवाड़ा में लगातार दूसरे दिन ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को जन्म देने के बाद फेंक दिया। सुबह लोगों को जब सड़क किनारे नवजात का भू्रण पड़ा हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रुण को कब्जे में लिया, जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया। घटना, करेड़ा थाना सर्किल में निम्बाहेड़ा जाटान क्षेत्र की है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
करेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि शनिवार सुबह निम्बाहेड़ा जाटान से बाड़ी पक्की सड़क पर कालाजी की सराय के पास एक भू्रण पड़ा होने की सूचना क्षेत्रवासियों से मिली थी । इस पर दीवान जगदीश प्रजापत ने वहां पहुंच कर जांच-पड़ताल की तो करीब आठ माह का लड़के का मृत भू्रण था। आशंका जताई गई है कि किसी महिला का वहीं प्रसव हुआ । महिला ने संतानोत्पति छिपाने की गरज से भू्रण को वहां फैंक दिया।
पुलिस ने भू्रण को कब्जे में लिया, जिसका करेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद भू्रण को दफना दिया गया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी &18 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस महिला का पता लगा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अंबेश हॉस्पिटल के पास कम्यूनिटी हॉल के बाहर नाले पर एक नवजात ब"ाा मिला, जिसे भी किसी अज्ञात महिला ने प्रसव के बाद वहां लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ दिया था। इस नवजात का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।