भीलवाड़ा हलचल। शहर के बड़ला चौराहे पर पत्नी को छोड़कर लौट रहे प्रौढ़ का नकाबपोश लोगों ने अपहरण कर लिया और मानसरोवर झील की ओर जंगल में ले जाकर न केवल खाली कागजातों पर अंगूठा निशानी करवाई, बल्कि उसके साथ गंभीर मारपीट भी की। इस संबंध में अपर्हृत की पत्नी ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, एफसीआई गोदाम, कावांखेड़ा निवासी गुज्जी पत्नी मदन बंजारा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पुत्र मुकेश ने रानी पुत्री मदन बंजारा के साथ प्रेम विवाह किया है, तब से ही रानी, मुकेश के साथ बतौर पत्नि राजी खुशी निवास कर रही है । परिवादिया का कहना है कि रानी के पिता मदन को उन्होंने झगड़ा राशि भी दे दी। 24 मई को सुबह साढ़े आठ बजे परिवादिया को उसका पति मदन बंजारा बड़ला चौराहा पर छोड़कर घर जा रहा था, तभी वहां पर मदन बंजारा, अपने चार-पांच नाकाबपोश साथियों के साथ आया और परिवादिया के पति मदन को जबरन बाइक पर बैठाकर मानसरोवर झील के जंगल मे ले गये और उससे खाली कागजो पर अंगूठा निशानिया कराने लगे। मदन ने मना किया तो उसके साथ गंभीर मारपीट की । हल्ला करने पर आस-पास के लोगों को आता देखकर आरोपित, पीडि़त मदन को वहीं छोड़कर भाग गये और धमकी दे गये कि आज तो तू बच गया है । आईन्दा मौका मिला तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।