भीलवाड़ा हलचल।राजस्थान राज्य एएनएम एल एचवी एसोसिएशन द्वारा 18वें दिन भी सामूहिक धरना जारी रहा संगठन द्वारा मानव श्रंखला बनाकर कलेक्टरेट के सामने पूर्ण जोर शोर से प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष नुपुर राव ने बताया कि संगठन द्वारा समय समय पर ज्ञापन द्वारा अपनी मांगों से राज्य सरकार को अवगत कराया गया परंतु आज तक राज्य सरकार ने इनकी सुध नहीं ली। संगठन की मांगों मे मुख्य एएनएम की पे ग्रेड 3600 ओर एलएचवी 4200 करना, पदनाम परिवर्तन ,संविदा एएनएम को नियमित करना, जीएनएम प्रशिक्षण हेतु 2 साल की जगह 3 वर्ष का अवकाश देना, हर 6 महीने में डीपीसी बैठना , प्रमोशन पदोन्नति लिस्ट जल्द से जल्द जारी करना आदि प्रमुख है। संगठन उपाध्यक्ष उमा धाकड़, रेखा सुहिल, कोषाध्यक्ष सुनिता सेन, जिला सलाहकार मंत्री राधा वर्मा, पुष्पा सुखवाल, संतोष मीणा, अन्नू छापरवाल, लीला सालवी, उमा जी उपस्थित रहे।