उदयपुर( राव दिलीप सिंह ) मावली पंचायत समिति जेईएन प्रतिमा केन के खिलाफ सरपंच सीईओ मंजू चौधरी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति में कार्यरत जेईएन प्रतिमा केन सभी सरपंचों से एवं सचिवों से रूसी व सी सी को प्रमाणित करने के लिए बार बार चक्कर कटवाती है । वह कमीशन मानती है , अतः सरपंचों ने प्रतिमा के को तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए रिश्वत का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया।