भीलवाड़ा हलचल ।महावीर इन्टरनेशल मीरा ने आज वृद्धाश्रम मंे भूपाल सिंह चैधरी की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम मंे भोजन कराया।
अध्यक्ष अर्चना सोनी के अनुसार वृद्धजनों को भोजन डिप्टी डायरेक्टर विजया चैधरी के सहयोग से कराया गया व 3 बोरी मक्का समाजसेवी बलवीर जी चैरड़िया के सहयोग से वृद्धाश्रम व शनि मंदिर में जीवदया के तहत डाली गई एवं नीलू वागरानी के सहयोग से तेल, नारियल, साबुन व बिस्कीट वृद्धाश्रम में दिये गये और वृद्धजनों के बीच में उनके विचार जाने उनसे बातचीत की।
कार्यक्रम में मंजू खटवड़, चन्द्रा रांका, नीलू वागरानी, विजया चैधरी, बलवीर चैरड़िया आदि उपस्थित थी।