पुर (मोबिनुद्दीन -हलचल) कस्बे मे ब्लैक मेलिंग प्रकरण अब भयावह रूप धारण कर क्षेत्र के हर व्यक्ति की जुबां पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन अखिल भारतीय रेगर महासभा पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश देवताल एवं हाल जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया , भारतीय युवा मोर्चा (बामसेफ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल सिंघानिया , संघर्ष सेवा समिति के महासचिव योगेश सोनी, वैष्णव बैरागी समाज के महासचिव नंद दास वैष्णव एवं लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश प्रदान महासचिव मुरली तिवारी ,सहित क्षेत्र के कई युवा के संयुक्त सानिध्य में एक मीटिंग आयोजित की, जिसमे लगभग 1 माह पूर्व पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर पुर के एक व्यक्ति द्वारा घुमंतू जाति के औरतों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का एक मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन अब तक पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके बढ़ते साहस के चलते अन्य क्षेत्र वासियों के खिलाफ मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज करवाने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो चुका है ।जिसके चलते मंगलवार को क्षेत्रवासियों एवं संयुक्त सामाजिक संगठनों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने की योजना बनाई है।