भीलवाड़ा BHN
राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान न्याय पीठ, नई दिल्ली द्वारा मूल आवेदन संख्या 226/2020 शीर्षक ओमपुरी बनाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेशिका अनुपालना में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर मोदी ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, भूजल विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को खनन इकाई से प्रभावित क्षेत्र हेतु पुनर्स्थापन योजना तैयार कर मंगलवार को सायंकाल 5 बजे प्रस्तावित बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। बैठक में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, भूजल विभाग से एमएच राणावत, खान विभाग के खनि अभियंता जीनेश हुमड, हिंदुस्तान जिंक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।