चित्तौड़गढ़, । विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत शत प्रतिशत मतदान की सुनिश्चितता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवंबर को कामगारों के लिए सवैतनिक अवकाश रखने एवं मतदान केंद्र पर मतदान वाटिका विकसित करने हेतु औद्योगिक इकाइयों को आवश्यक सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना सहित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।