boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

खटीक समाज की मीटिंग आयोजित, प्री-वेडिंग करने पर समाज जन उस शादी में नहीं खायेंगे खाना

    खटीक समाज की मीटिंग आयोजित, प्री-वेडिंग करने पर समाज जन उस शादी में नहीं खायेंगे खाना

 मोड़ का निंबाहेड़ा। श्री शिव शक्ति सेवा समिति आसींद खटीक समाज की मीटिंग  सुलिया (रघुनाथपुरा ) चामुंडा माता मंदिर पर आयोजित हुई।   अध्यक्ष छगन लाल खटीक की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में विभिन्न प्रस्ताव पर सहमति हुई, जिसमें प्री-वेडिंग बंद करने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगर समाज में लड़का-लड़की की शादी होने से पहले कोई प्री-वेडिंग करता है तो समाज जन उस शादी में खाना नहीं खाएंगे । 
इसी तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स का समाज सम्मान करने के साथ ही उनका हौसला बढ़ा कर प्रोत्साहित किया जाएगा । वर्तमान में किसी की मृत्यु होने पर समाज जनों के लिए एक मिठाई व सब्जी पूड़ी ही बनाया जा रहा है, जिसमें सुधार करते हुए युवावस्था 30 वर्ष तक मृत्यु होने पर आए हुए मेहमानों व परिवार जनों के लिए केवल सब्जी पूड़ी ही बनाई जाये। 30 वर्ष बाद की मृत्यु  होने पर पहले की भांति एक मिठाई व सब्जी पूड़ी बनाकर एक समय में अर्थात एक रोटी में ही मृत्यु का संपूर्ण कार्यक्रम निपटाना होगा । 
इस प्रकार के करीब 10 प्रस्ताव पर समाज जनों ने सहमति जताई । इस मीटिंग में आसींद प्रधान उदय लाल खटीक ने समाज हित में शिक्षा की जागृति और और प्री-वेडिंग के बारे में, जबकि छगनलाल लाल खटीक ने समाज उत्थान के बारे में जानकारी दी ।  चुन्नीलाल पहाडिय़ा ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताने एवं समाज हित में शिक्षा पर जोर दिया ।  मीटिंग में आए समाज जन, युवा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी।  संदीप चावला ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे लाना होगा। मीटिंग में  मंच संचालक सचिव कैलाश  पहाडिय़ा ने किया। मीटिंग में रामप्रसाद, चंपालाल, रोशन, ताराचंद, रतन लाल, सुरेश   सोलंकी, भेरूलाल, आसींद बदनोर क्षेत्र के समाज के प्रबुद्ध जन एवं समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खटीक ने  दी।