निम्बाहेड़ा। विधानसभा चुनाव के तहत विधानसभा संयोजक एवं पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़ ने रानीखेड़ा, नरसिंहगढ़, गुड्डाखेड़ा शक्ति केंद्र पर भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक की बैठक आयोजित की। बैठक में बूथ संपर्क और प्रचार, प्रसार अभियान के बारे में चर्चा की तथा सभी जगह बैठक में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में रानीखेड़ा में पूर्व सरपंच गोर्वधन लाल मुंदड़ा, शक्तिकेन्द्र संयोजक गणपत लाल आंजना, सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल जाट, पंचायत समिति प्रतिनिधि यशवंत मेनारिया, फतेह दास वैष्णव, युवा नेता दीपक साहू, नरसिंहगढ़ में पुष्कर धाकड़, गोविन्द धाकड़, कारूलाल मीणा, लोकेश, गुड्डाखेड़ा में शक्ति केंद्र संयोजक कैलाश जाट, पूर्व सरपंच मथुरा लाल रावत, उदय सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, लाल सिंह रावत, डाडमचंद जाट, फतेहलाल जाट, ओमप्रकाश टांक आदि उपस्थित थे।