boltBREAKING NEWS

राम मंदिर शौर्य यात्रा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

राम मंदिर शौर्य यात्रा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) वि•हि•परिषद कार्यालय- बनेड़ा में आगामी 22 सितंबर 2023 को आने वाली राम मंदिर शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए एक बैठक  शंभू लाल देराश्री  जिला -उपाध्यक्ष (ग्रामीण) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें  बनेड़ा  की खंड कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपक प्रजापत , उपाध्यक्ष महावीर लक्षकार , बजरंग दल संयोजक कालू लाल माली ,सह संयोजक किशन तेली ,  मंत्री विजय  सिंह,सह मंत्री संपत बेरवा, उपाध्यक्ष शिवनंद कुमावत ,प्रचार प्रसार प्रमुख सांवर माली ,सत्संग प्रमुख महावीर चोपड़ा ,सहमंत्री गोविंद दमामी, गोरक्षा - प्रमुख सोहन जी भोई ,मठ- मंदिर प्रमुख सुंदर बारी ,संगठन विस्तार मंत्री सागर लोट ,संगठन मंत्री राधेश्याम माली, बजरंग दल सहसंयोजक संपत रेबारी, सहमंत्री दामोदर गुर्जर  को संगठन का  विस्तार  करते हुए पदभार ग्रहण करा कर  शौर्य-यात्रा को भव्यता देने पर जोर दिया गया ।

    इस मौके पर  विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कार्यकारिणी का भी विस्तार कर  सहमंत्री पद पर विजय नुवाल  एवं बजरंग दल सह-संयोजक के पद पर चेनूलाल गुर्जर के नाम की घोषणा भी की गई। 

    शौर्य-यात्रा के विषय में चर्चा करते हुए बनेड़ा प्रखंड में आम जन को पीले चावल  बांटकर निमंत्रित करने, यात्रा मार्ग में स्वागत द्वार लगाने ,पुष्प वर्षा ,आगंतुक अतिथियों का स्वागत, सम्मान, प्रसाद वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों पर कैलाश चंद्र देराश्री ने विस्तार से प्रकाश डाला और सभी पदाधिकारियों  को कार्य व्यवस्था में जुट जाने का आवाहन किया ।