आकोला जसवंत। मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी 2024 बसन्त पंचमी को सिंगोली श्याम के श्री चरणों में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन, जोड़ों एवं आवश्यक चर्चा के लिए सिंगोली चारभुजा स्थित पारीक समाज की धर्मशाला में रविवार सुबह 11 बजे आवश्यक बैठक समाज की धर्मशाला में रखी गई है।सामूहिक विवाह समिति उपाध्यक्ष भेरू प्रसाद पारीक ने बताया कि बैठक समिति अध्यक्ष शिव नारायण जोशी, बड़लियास की अध्यक्षता में आयोजित होगी।