boltBREAKING NEWS

पारीक समाज के दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हेतु बैठक कल सिंगोली में

पारीक समाज के दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हेतु बैठक कल सिंगोली में

जसवंत पारीक  मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 14 फरवरी 2024 बसन्त पंचमी को सिंगोली श्याम में आयोजित किया जाएगा  इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन, जोड़ों एवं आवश्यक चर्चा के लिए सिंगोली चारभुजा स्थित पारीक समाज की धर्मशाला में कल रविवार को  प्रात: 11 बजे आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता जसवंत पारीक ने बताया कि  समिति अध्यक्ष  शिव नारायण जोशी बड़लियास की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया जाएगा। सम्मेलन में पारीक में पारीक समाज के सभी समाजजनों को आमंत्रित किया गया है।