बनेड़ा ( केके भण्डारी ) क्षेत्र से गुजरने वाला राजमार्ग 12 कई महीनों से अत्यधिक क्षतिग्रस्त है जिससे आमजनों को बहुत समस्या उठानी पड़ रही हैं। सड़क क्षतिग्रस्त से गत दिनों में कई जानलेवा दुर्घटना हुई है और दुर्घटना की संभावना है जिसकी मरम्मत को लेकर छात्र सेवक सम्पत कुमार प्रजापत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है जिसमें मोहित सुवालका द्वारा बताया गया है की अगर इस पर जल्द कार्यवाई नही की गई तो छात्र शक्ति व ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेगी।
इसी बीच महावीर गुर्जर,रामसिंह शक्तावत, मनीष गुर्जर, सुरेश सुथार,कमलेश कुमावत, महेंद्र गाडरी(बबराणा),हंसराज जाट, भारत माली,मोहन कुमावत,मुकेश माली, लोकेश कुमावत, योगेश कुमावत, साँवर माली, साँवर सुथार, दिनेश गिरी, दिनेश सुथार, देवकरण रेगर, हर्ष आचार्य, शाकिर मंसूरी,ललित प्रजापत, गजानंद कुमावत,सत्यनारायण माली,राधेश्याम जाट(बबराना सरस डेयरी) रोहित शर्मा अन्य सभी छात्र उपस्थित थे।