पारोली। श्री चंवलेश्वर पार्श्व़नाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर चल रहे विकास कार्य तथा आगामी मार्गदर्शन को लेकर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल व कमेटी के सदस्यो ने आगरा में विराजमान सुधासागर महाराज से आशीर्वाद लिया तथा चवलेश्वर पासवर्नाथ दिगंबर तीर्थ स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य के बारे मे अवगत करवाया।
मंदिर विकास कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल ने बताया कि सुधा सागर महाराज से आगरा मे तीर्थ स्थल पर आगामी कार्यो हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया। तथा अब तक के विकास कार्य के बारे में अवगत करवाया गया। इस मौके पर अमित गोधा, प्रवीण गोधा, नवरत्न सेठी तथा कमल जैन भी साथ मौजूद थे।