boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

इस मंदिर की दानपेटी से निकला करोड़ों का खजाना, गहने और चांदी का आईफोन तक..

इस मंदिर की दानपेटी से निकला करोड़ों का खजाना, गहने और चांदी का आईफोन तक..

चित्तौडगढ़ . पूरी दुनिया में अपने चढ़ावे के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के मेवाड़ में बना कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी सेठ मंदिर की दानपेटी खोली गई है। जिसमें इस बार करीब 5 करोड़ कैश और सोने-चांदी के कई कीमती गहने मिले हैं। इतना ही नहीं किसी भक्त ने एक चांदी से बना आईफोन भी दानपेटी में चढ़ाया है। पिछले महीने 7 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आया हुआ था। पढ़िए यहां हर खाली झोली भर जाती..विदेश से भी आते भक्त...

Rajasthan 5 crore cash, jewelry silver iphone and many valuable things found in daan peti of Sanwaliyaji seth temple


दरअसल, हर महीने श्री सांवलिया सेठ मंदिर की दानपेटी खोली जाती है। इस बार इसे मंगलवार यानि  कृष्ण चतुर्दशी के दिन खोली गई।  दो दिन से लगातार नोटों की गिनती की जा रही है, जिसमें मंदिर समिति ने करीब 150 से ज्यादा लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन अबी तक गिनती पूरी नहीं हो पाई  है। हार बार की तरह इस बार भी कम से कम नोटो को गिनने में 8 से 10 दिन का समय लगेगा। फिलहाल अभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद रहे, अब गुरुवार को मंदिर खोला जाएगा।

Rajasthan 5 crore cash, jewelry silver iphone and many valuable things found in daan peti of Sanwaliyaji seth temple

यह दानपेटी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, ADM और मंदिर मंडल के CEO रतन कुमार स्वामी की मौजूदगी खोली गई। साथ ही दर्जनों पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात हैं। दानपेटी में नकदी के साथ-साथ मनी ऑर्डर और डॉलर के रुप में भी रुपए मिले। इनके साथ ही श्रद्धालुओं मन्नत की पर्चियां भी मिली हैं।

Rajasthan 5 crore cash, jewelry silver iphone and many valuable things found in daan peti of Sanwaliyaji seth temple

श्री सांवलिया मंदिर को लेकर ऐसी ऐसी मान्यता है कि जो श्रृद्धालु यहां जितना भी चढ़ावे में चढ़ाते हैं, सांवलिया सेठ उनके खजाने को उससे कई गुना भर देते हैं। इतना ही नहीं यहां पर कई लोगों ने अपनी साल या महीने की इनकम का एक हिस्सा यहां पर रखकर जाते हैं। वह हर माह यहां आते हैं और अपना हिस्सा रखकर चले जाते हैं। यह राशि 2 से लेकर 20 फीसदी तक है। मान्यता है कि भगवान इसे कई गुना कर देते हैं।
 

Rajasthan 5 crore cash, jewelry silver iphone and many valuable things found in daan peti of Sanwaliyaji seth temple

सांवलिया जी मंदिर में करीब  500 लोगों का  स्टाफ है। जो मंदिर की देखरेख में लगा हुआ है। दानपात्र से निकलने वाली राशि से मंदिर ट्रस्ट कई सेवा कार्य भी करती है। आसपास के करीब 25 गांवों का विकास भी इसी दान की गई राशि से होता है। जैसे शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक आयोजन, विकास और मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने में यह राशि खर्च करता है।

Rajasthan 5 crore cash, jewelry silver iphone and many valuable things found in daan peti of Sanwaliyaji seth temple

बताया जाता है कि यहां दिल से मांगी हुई हर मनोकामना पूरी होती है, सांवलिया भगवान हर किसी की खाली झोली को भर देते हैं। इसलिए तो कहते हैं कि यहां मुराद से ज्यादा मांगने वाला पाता है। सांवलिया मंदिर में नेता और या अभिनेता सभी यहां आकर हाजिर लगाते हैं। देश के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार यहां कई बार दर्शन के लिए आ चुका है। इतना ही नहीं उनके पिता उद्योगपति धीरूभाई अंबानी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी संवालिया दरबार में हाजिरी लगा चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, शक्ति कपूर और संजय दत्त यहां मन्नत मांग चुके हैं।