boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

खान विभाग की अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही

खान विभाग की अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही

उदयपुर  । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अवैध खनन व निगर्मन की रोकथाम के लिए खान विभाग की ओर से सख्त कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त निदेशक (खान) उदयपुर महेश माथुर व अधीक्षण खनि अभियन्ता एन. के. बैरवा के निर्देशन पर खनि अभियन्ता पिंक राव सिंह की टीम द्वारा निरंतर चैकिंग के साथ पेनल्टी वसूली और जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में खनि कार्यदेशक राकेश मेघवाल व धर्मपाल सिंह राणावत मय बोर्डर होमगार्डाे के साथ निकट ग्राम सिन्दू तहसील मावली में खनिज फैल्सपार के अवैध खनन में लिप्त एक एलएण्डटी मशीन व एक कम्प्रेशर को जब्त कर 839000 रुपये की पेनल्टी वसूल की गई। इसी प्रकार निकट ग्राम सेमारी में अवैध बजरी के खनन में लिप्त एक जेसीबी व ट्रेक्टर को जब्त सरकार कर 249000 रुपये की पेनल्टी आरोपित की गई। खान विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन व निर्गमन के विरूद्ध निरन्तर चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।