मंत्री आंजना ने दिव्यांग लाभार्थियों को वितरित की स्कूटी
निंबाहेड़ा यहां पेच एरिया स्थित अपने कार्यालय पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की। मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के 31 दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी भेंट की स्कूटी पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे उन्होंने मंत्री आंजना के साथ खुशी-खुशी फोटो क्लिक करवाए तथा सेल्फी ली।मंत्री आंजना ने सभी दिव्यांग लाभार्थियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।स्कूटी प्राप्त कर दिव्यांग लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सहकारिता मंत्री उदय आंजना का आभार जताया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल राईवाल,युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पंचायत समिति सदस्य व कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पार्षद राजेश सांड, शमशु कमर मंसूरी,राधा किशन गवारिया, रामगोपाल वैष्णव,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी, गोपाल शर्मा, महावीर पालेचा, विकास धाकड़, हरिकिशन माली, नवीन तंबोली भोलाराम भांबी,सहायक निदेशक राम दयाल,छात्रावास अधीक्षक प्रदीप यादव सहित लाभार्थीयों के परिवारजन, कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे।