भीलवाड़ा हलचल। जिले के बड़ी का खेड़ा गांव में आधी रात को मकान की दीवार फांद कर घुसे बदमाशों ने महिला के गहने लूट लिए। इस वारदात को लेकर मांडल थाने में रिपोर्ट दी गई है।
जानकारी के अनुसार बड़ी का खेड़ा निवासी घीसू लाल पुत्र नन्दराम जाट ने मांडल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीपी रात करीब 3 बजे वह, परिवार सहित अपने मकान में सो रहा था कि चार बदमाश उसके मकान में दीवार फांद कर घुस आए। जाट ने बताया कि शीतला सप्तमी होने से उसका पड़ौसी सोहन लाल पूजन के लिये उठा और गेट खोला तो उक्त चारों बदमाश पड़ोस में जाग हो जाने से परिवादी की माता श्रीमती श्रेजी देवी के नाक में पहनी हुई एक तोला सोने की नथ झपट कर ले गये। यह बदमाश परिवादी के घर से 2 कमाण्डों किसान टॉर्च मय चार्जर के चोरी करके ले गये। परिवादी ने इन बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग पाए और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।