भीलवाड़ा । पूज्य दादा भगत हेमराज मल झूलेलाल सनातन मंदिर नाथद्वारा सराय में मासिक चण्ड बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
झूलेलाल युवा सेवा समिति अध्यक्ष कमल वेशनानी ने बताया कि मंदिर में दादा साहिब भगत गोविंद राम के सानिध्य में मासिक चण्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल साहिब का बहराणा सजाकर, ज्योत जगाकर, भजन कीर्तन किया गया। मुख्य अतिथि रपट के भैरूजी के पण्डित श्री तुलसीदास उपाध्याय (बापूनगर) के द्वारा आरती कर पल्लव अरदास किया गया और सिंधी प्रसाद तेहरी कोयर व ठंडाई का भोग लगाया गया।
इस आयोजन में भगत उद्धवदास, भगत प्रकाश, हेमन्त, भगत भगवंती, भगत सीमा, भगत सतीश मोनानी, नवीन, हीरालाल गुरनानी, विजय गुरनानी आदि कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।