भीलवाड़ा बीएचएन। मां-बेटी ने मिलकर गाय की पूंछ काट दी। इसका उलाहना देने पर गाय मालकिन के साथ भी दोनों ने मारपीट की। इस घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
रायपुर पुलिस ने बताया कि ढिकाणी निवासी प्रेम कंवर पत्नी कालू सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 18 सितंबर को उसकी गाय खेत पर चरने के लिए गई थी, जो घर लौटी तो उसकी पूंछ कटी हुई थी। गाय खून से लथपथ थी। प्रेम कंवर ने इसके बारे में पता किया तो मालूम पड़ा कि गाय की पूंछ को लाड कंवर पत्नि शंकर सिंह व उसकी बेटी ने लोहे के खूंट से काट दिया। प्रेम कंवर, इसे लेकर आरोपितों को उलाहना देने उनके घर गई तो दोनों ने उसके साथ भी गाली-गलौच कर मारपीट की, जिससे उसे चोट आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।