बेरा (भेरू लाल गुर्जर) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा में रावला चौक चारभुजा मंदिर के सामने फैल रहा है ।श्रद्धालुओ को मंदिर मेें भगवान के दर्शन करने के लिए भी कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है। मोहल्ले के लक्ष्मीनारायण सरगरा ने बताया कि गांव में चंबल परियोजना की लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने खुदाई की लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद भी दो-तीन महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने खुदाई को सही ढंग से ठीक नहीं करवाया जिससे मोहल्ले का पानी इस खड्डे में भरा हुआ है जिससे पूरे चारभुजा मंदिर के सामने कीचड़ फैल रहा है । श्रद्धालु मंदिर जाने के लिए कीचड़ में पांव रखकर मंदिर जा रहे हैं लेकिन नहीं तो ग्राम पंचायत ने ठीक करवाया है और नहीं चंबल परियोजना के ठेकेदार ने । मंदिर पर शाम को भजन कीर्तन में श्रद्धालुओं को गंदगी की बदबू इतनी भयंकर आती है कि रुकना भी संभव नहीं है लेकिन इसको ठीक करवाने का नाम ही नहीं ले रहा है।