boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जमीनी विवाद में हत्या का मामला- देवगढ़ पुलिस ने तीनो आरोपियों को किया डिटेन

जमीनी विवाद में हत्या का मामला- देवगढ़ पुलिस ने तीनो आरोपियों को किया डिटेन

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह ) जिले के  देवगढ थाना क्षेत्र के इशरमण्ड देवपुरा में एक व्यक्ति की आपसी रंजिश ओर जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे सरिया से पीट पीटकर गम्भीर घायल कर दिया, वही उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सोमवार शाम को तीन लोगों को डिटेन किया जिसमें उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। देवगढ़ के कार्यवाहक थानाधिकारी दिलीप सिंह खंगारोत के अनुसार मिश्रीलाल उम्र 60 वर्ष पिता नाथूराम कलाल निवासी देवपुरा ग्राम पंचायत इशरमण्ड थाना देवगढ सोमवार सुबह 10 बजे अपनी बकरियों को इशरमण्ड जंगल की तरफ चराने के लिए जा रहा था। जहां इशरमण्ड देवपुरा सम्पर्क सड़क के पास गांव के ही लोग हमसलाह होकर आए और मिश्रीलाल को रास्ते में रोक कर जोरदार तरीके से लाठी डंडे लोहे के सरिए से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए ओर ग्रामीणों को आता देख हमलावर मोके से फरार हो गए। उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी देवगढ पुलिस को दी गई। वही गम्भीर घायल को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ अस्पताल पहुँचया गया जहां उपचार के दौरान मिश्रीलाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी नर्बदा देवी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तुरंत तफ्तीश शुरू की। कार्यवाहक थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की जिसमे द्वितीय थानाधिकारी राधेश्याम मीणा, एएसआई अमर सिंह, हेडकांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल खींवराज, रामलाल, लोकेश कुमार, मुकेश मीणा एवं हरिनारायण को शामिल किया गया। हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मामले में शामिल गोपीलाल पिता छगनलाल कलाल, बस्तीमल पिता नारूलाल कलाल एवं महावीर पिता दल्लाराम कलाल निवासियां देवपुरा को पाटिया, भीम से डिटेन कर देवगढ़ थाने में लेकर आए। पुलिस पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और बुधवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।