भीलवाड़ा । स्वच्छता एवं जल संरक्षण का सामाजिक संदेश देता पूर्वांचल का महापर्व छठ के अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा, एल.एन.जे. ग्रुप, पूर्वांचल जन चेतना सेवा समिति, छठ पूजा समिति वाटरवर्क्स, छठ सेवा समिति पटेल नगर भीलवाड़ा द्वारा संगीतमय भक्ति, सांस्कृतिक संध्या शनिवार को सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पूर्वाचल जन चेतना समिति के संस्थापक रजनीश वर्मा ने बताया कि श्रम कल्याण केंद्र लेबर कॉलोनी के मैदान पर पूर्वांचल समिति के आग्रह पर महुआ चैनल के प्रसिद्ध कलाकार राजेश पांडे द्वारा विरह संगीत, मेथली गीत, भोजपुरी संगीत तथा राजस्थानी गीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दिक्कत लोगों का मनमोहन मोह लिया। कार्यक्रम में सिंगर अनुपम, वर्सेटाइल सिंगर सरिता सरगम, सिंगर शत्रुघ्न साथी भोजपुरी एक्ट्रेस कल्पना सिंह ब्यूटी, डांसर निशा सहित कई कलाकार मौजूद थे।