बनेड़ा ( केके भण्डारी ) NSUI बनेड़ा द्वारा छात्र प्रतिनिधि रूप लाल बैरवा के नेतृत्व में प्राचार्य को N.S.S.कैंप आयोजित करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। छात्र सेवक आदित्य खटीक व छात्र प्रतिनिधि पवन गुर्जर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022 -23 खत्म होने के कुछ ही दिन रह गए है और अभी तक ना तो एक भी एक दिवसीय कैंप हुआ है और ना ही सात दिवसीय कैंप हुआ है अगर 7 दिन में कैंप आयोजित नहीं करवाया तो समस्त छात्रशक्ति उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज की रहेगी। छात्र सेविका रानी यादव व राजेश बलाई ने बताया कि मांग पूरी नहीं हुई तो NSUI आंदोलन करेंगी। प्रियंका खोईवाल प्रीति यादव सुनीता गाडरी रिजवाना बानु
रतनी कुमारी रेगर रोहित खोईवाल आदि मौजूद थे।