बनेड़ा सीपी शर्मा
उपखण्ड मुख्यालय से श्रीजी का खेड़ा होते हुए सालरियाकला जाने वाली मुख्य सड़क के पास खेड़िया छापर (चरागाह) में बनी नाडी गत वर्ष बारिश के दौरान पानी के बहाव से कट गई। मगर एक साल बीतने के बाद भी पंचायत प्रशासन ने इसे दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठाई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उधर, जल संरक्षण योजना के तहत बनाई गई नाडी से पानी व्यर्थ बह रहा है।