boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

नराणीवाल ने किया शास्त्रीनगर में जनसंपर्क

नराणीवाल ने किया शास्त्रीनगर में जनसंपर्क

भीलवाड़ा ।  कांग्रेस प्रत्याशी ओम नाराणीवाल ने शुक्रवार को गल्र्स कॉलेज के पीछे 72 मेन से€टर से प्रारंभ होकर मेन सेक्टर, डी सेक्टर, ए सेक्टर, बी सेक्टर, पुराना हाउसिंग बोर्ड से कांवा खेड़ा, अरिहंत हॉस्पिटल होते हुए काशीपुरी में जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद दोपहर में उन्होंने कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अविचल व्यास, महेश सोनी, मधू जाजू, संजय पेड़ीवाल, अर्चना दुबे, मंजू पोखरना, धर्मेन्द्र पारीक, कुणाल ओझा, रेखा हिरण, यशवन्त कोडवानी, लीला राठी, रेखा भट्ट सहित कई समर्थक थे।