भीलवाड़ा । कांग्रेस प्रत्याशी ओम नाराणीवाल ने शुक्रवार को गल्र्स कॉलेज के पीछे 72 मेन सेटर से प्रारंभ होकर मेन सेक्टर, डी सेक्टर, ए सेक्टर, बी सेक्टर, पुराना हाउसिंग बोर्ड से कांवा खेड़ा, अरिहंत हॉस्पिटल होते हुए काशीपुरी में जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद दोपहर में उन्होंने कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अविचल व्यास, महेश सोनी, मधू जाजू, संजय पेड़ीवाल, अर्चना दुबे, मंजू पोखरना, धर्मेन्द्र पारीक, कुणाल ओझा, रेखा हिरण, यशवन्त कोडवानी, लीला राठी, रेखा भट्ट सहित कई समर्थक थे।