उदयपुर। सामाजिक संस्था गोगुन्दा जैन मित्र मण्डल उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में मित्र मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने सभी स्वागत करते हुए देशभर में गोगुन्दा प्रवासियों का राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी 2024 में स्थापना दिवस पर करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक कलाकार राकेश चपलोत, जीतू गंधर्व व सुनील मेहता ने कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..., जिन्दगी की टूटे न लडी..., मेरा कर्मा-तु धर्मा तु...., हल्दी घाटी में समर लडियो वो महाराणा प्रताप कटे..., ये शाम मस्तानी सहित कई सुरीले नगमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यकम में मौजूद सदस्य विभिन्न गीतों पर झुमने पर मबजूर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन लोकेश कोठारी द्वारा तथा आभार महामंत्री दिनेश मेहता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दिलीप करणपुरिया, पूर्व प्रान्तपाल आरएल कुणावत, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हीरालाल कुणावत, मनोज लोढ़ा, राकेश मेहता, निर्मल लोढ़ा, अनिल मेहता आदि विशिष्टजन उपस्थित थे।