boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

रामगढ़ में नौ गायों पर कुल्हाड़ी से हमला, ग्रामीणों में रोष

रामगढ़ में नौ गायों पर कुल्हाड़ी से हमला, ग्रामीणों में रोष

 भीलवाड़ा बीएचएन। रामगढ़ गांव में नौ गायें लहूलुहान और चोटिल मिली। ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने इन गायों पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे गायों के मुंह व पीठ पर चोटें लगी। मांडल पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ निवासी महावीर 25 पुत्र लादू बैरवा ने दुर्गेश, शैतान सिंह, कन्हैयालाल, किशनलाल व रतनलाल के हस्ताक्षरशुदा एक रिपोर्ट मांडल थाने में दी। इसमें बताया गया है कि प्रेमीदेवी शाम साढ़े सात बजे डेयरी प दुग्ध देकर घर आ रही थी।  उसे, कन्हैयालाल बैरवा के घर के बाहर आठ-नौ गायें बैठी मिली, जिनके मुंह व पीठ पर चोटें लगी थी और खून आ रहे थे। प्रेमी देवी ने कन्हैयालाल को आवाज दी तो वह मकान से बाहर आया। कन्हैया ने परिवादी महावीर को फोन किया तो वह भी मौके पर पहुंचा। इन परिवादियों का कहना है कि गायों को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर चोटें पहुंचाई। इन ग्रामीणों ने चोटिल गायों को मल्हम लगाकर प्राथमिक उपचार किया। बाद में ये गायें चरने के लिए जंगल में चली गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मणराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुये परिवादी की यह रिपोर्ट ली। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 429 भादस व धारा 9 राजस्थान गोवंशीय पशु अधिनियम 1995 के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच दीवान प्यारचंद कर रहे हैं।