धनोप (राजेश शर्मा) ।फूलिया कलां उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप के जोरा का खेड़ा के ग्रामीण एकत्रित होकर उन्होंने फैसला लिया कि जब तक धनोप से जोरा का खेडा व जोरा का खेडा से माली खेडा तक रोड नहीं बनेगा हम सब गांव वासी होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्राम से कोई भी व्यक्ति वोट नहीं करेगा। ग्रामीणों द्वारा गांव में जगह-जगह रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड बाद में वोट के पोस्टर व बैनर लगाये गये। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को आम रास्ते का अतिक्रमण हटवाकर डामरीकरण कराने को लेकर तहसीलदार बसन्त कुमार पाण्डे को ज्ञापन सौपा था। खबर प्रकाशित होने के बाद फूलिया कलां नायब तहसीलदार श्रीलाल मीणा व पटवारी जोरा का खेडा विवादित रास्ते पर पहुंचे और रास्ते का मौका देखा। नायब तहसीलदार के समुख ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या के बारे में अवगत कराया व कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम सब गांव वाले होने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में से कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा।