boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

रोड़ नहीं तो वोट नहीं आंदोलन ने पकड़ी तेजी

रोड़ नहीं तो वोट नहीं आंदोलन ने पकड़ी तेजी

धनोप (राजेश शर्मा) ।फूलिया कलां उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप के जोरा का खेड़ा के ग्रामीण एकत्रित होकर उन्होंने फैसला लिया कि जब तक धनोप से जोरा का खेडा व जोरा का खेडा से माली खेडा तक रोड नहीं बनेगा हम सब गांव वासी होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्राम से कोई भी व्यक्ति वोट नहीं करेगा। ग्रामीणों द्वारा गांव में जगह-जगह रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड बाद में वोट के पोस्टर व बैनर लगाये गये। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को आम रास्ते का अतिक्रमण हटवाकर डामरीकरण कराने को लेकर तहसीलदार बसन्त कुमार पाण्डे  को ज्ञापन सौपा था। खबर प्रकाशित होने के बाद फूलिया कलां नायब तहसीलदार श्रीलाल मीणा व पटवारी जोरा का खेडा विवादित रास्ते पर पहुंचे और रास्ते का मौका देखा। नायब तहसीलदार के समुख ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या के बारे में अवगत कराया व कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम सब गांव वाले होने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में से कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा।