boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जिले में नही आने दी जायेगी आॅक्सीजन सिलेडंर की आपूर्ति  में किसी भी प्रकार की कमी-जिला कलक्टर

जिले में नही आने दी जायेगी आॅक्सीजन सिलेडंर की आपूर्ति  में किसी भी प्रकार की कमी-जिला कलक्टर

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाडा जिला कलक्टर  शिवप्रसाद एम. नकाते ने कोरोना के बढते प्रकरणों की रोकथाम हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहा कि जिले में आॅक्सीजन सिलेडंर की आपूर्ति प्रर्याप्त मात्रा में निरंतर हो रही है।

उन्होंने बताया कि जिले के कुछ निजी चिकित्सालयों के लिये सालासर कार्बोनिक प्राइवेट लिमिटेड, किशनगढ़ से ऑक्सीजन सिलेण्डर आपूर्ति की व्यवस्था की गई हैं। जो नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं, किन्तु दिनांक 30 अप्रैल 2021 को किशनगढ प्लान्ट को लिक्विड आॅक्सीजन टैंकर प्राप्त नहीं होने से जिले को आॅक्सीजन सिलेंडर प्राप्त नहीं हुये है।

किन्तु इस संबंध में जिले की वर्तमान परिस्थितियों, निजी चिकित्सालयों में भर्ती कोविड मरीजों के बिना ऑक्सीजन की कमी के नियमित उपचार एवं मानव जीवन की रक्षा को मध्यनजर रखते हुये जिले को त्वरित ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु काफी प्रयास कर बगरू जिला जयपुर से ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर ली हैं। जिनसे निजी चिकित्सालयों को आवश्यकता के अनुरूप आॅक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्वरूपगंज (हमीरगढ) एवं चित्तौड़गढ़ से भी पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हो रहे हैं, जिनसे राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती कोविड मरीजों हेतु नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही हैं।
अतः इस संबंध में आॅक्सीजन सिलेंडर के लिये निजी चिकित्सालय संचालक एवं कोविड मरीज के परिजन परेशान नहीं हों एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुये उनके यहां भर्ती कोविड मरीजों के उपचार हेतु व्यापक जनहित में हर सम्भव प्रयास करें।

साथ ही निजी चिकित्सालय संचालक से यह भी अपील है कि उनके यहां भर्ती ऐसे मरीज जिनका आॅक्सीजन लेवल बिना आॅक्सीजन सपोर्ट के 90-92 के उपर हैं, उन्हें चिकित्सा विभाग की एडवाईजरी के अनुसार डिस्चार्ज किया जावें ताकि उनके स्थान पर उनसे ज्यादा गम्भीर जरूरतमन्द कोविड मरीज को त्वरित उपचार हेतु भर्ती किया जा सकें।

आॅक्सीजन का आवंटन (01-05-2021)

क्रं. सं. अस्पताल सांवरिया गैसेज, भीलवाड़ा एसआरके गैसेज चित्तौड़गढ़ बगरू कुल आवंटन
 1. महात्मा गांधी हाॅस्पिटल 400 0 0 400
 2. सोनी हाॅस्पिटल 50 0 0 50
 3. अरिहंत हाॅस्पिटल 0 90 45 135
 4. बृजेश बांगड़ हाॅस्पिटल 90 30 45 165
 5. कृष्णा हाॅस्पिटल 0 50 30 80
 6. केशव पोरवाल हाॅस्पिटल 0 70 40 110
 7. रामस्नेही हाॅस्पिटल 0 95 70 165
 8. सिद्धी विनायक हाॅस्पिटल 35 0 0 35
 9. स्वास्तिक हाॅस्पिटल 0 90 50 140
10. आयुष हाॅस्पिटल 110 0 0 110
11. अम्बेश हाॅस्पिटल 45 0 0 45
12. अन्य सीएचसी जिला भीलवाड़ा 135 0 0 135
कुल 865 425 280 1570