भीलवाड़ा हलचल। बढ़ते कोरोना के कहर के चलते चिकित्सालय ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का समय बढ़ा दिया है। वहीं आज शाम तक सर्वाधिक 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही वैक्सीनेशन का समय भी बढ़ा दिया गया है। सभी सेंटर्स पर अब सुबह आठ से रात आठ बजे तक टीके लगाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 14हजार लोगों को टीके लगाये गये हैं। शाम पांच बजे तक इतने लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। रात आठ बजे तक इनकी संख्या 16हजार तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।