भीलवाड़ा बीएचएन। सर्दी के साथ-साथ अब चोरों ने भी सितम ढहाना शुरु कर दिया। चोरों ने सदर थाने के गोरधनपुरा (बड़ा महुआ) और कारोई थाने के साकरिया गांव में आधा दर्जन मकानों पर धावा बोलकर 2 लाख 79 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत है।
सदर पुलिस के अनुसार, गोरधनपुरा निवासी लादू पुत्र नारू जाट की पत्नी व दो बच्चे रात को घर में सो रहे थे। आधी रात को चोरों ने जंगले की फाटक तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने सार-संभाल कर कमरे मे ंरखी पेटी से परिवादी की पुत्रवधु के गहने सोने की रामनामी, मांदलिया, कान की झुमकी, झेला, टडा, रखड़ी और 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसी गांव में लादू के पड़ौसी रामजस पुत्र जमना जाट के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 33 हजार रुपये की नकदी और लोहे की पेटी चुरा ली। कपड़े रखी ये पेटी बदमाशों ने तलाशी लेने के बाद खेतों में डाल दी और फरार हो गये। बताया गया है कि रामजस के मकान में चोरों ने खिड़की को उखाडऩे के बाद प्रवेश किया। उधर, चोरी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेकर परिवादी लादू जाट से रिपोर्ट प्राप्त कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
उधर, दूसरी वारदात कारोई थाने के साकरिया गांव में हुई। कारोई पुलिस के अनुसार, साकरिया निवासी नारायण लाल पुत्र मोहनलाल उपाध्याय के घर में घुसे चोरों ने 2 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। यह नकदी गांव के मंदिर और धार्मिक स्थलों की रखी हुई थी। इसके अलावा जेवरात व कुछ कपड़े भी चोर यहां से चुरा ले गये। इसी गांव में भंवर लाल गुर्जर के घर से चोरों ने 25 हजार रुपये नकद एंव चांदी के पायजेब तथा कपङ़े, श्याम लाल उपाध्यय के घर से 5000 रुपये नकद एव दो जोङी कपङ़े तथा कैलाश चन्द सुथार के घर से 4000 रुपये नकद, 7 चांदी के सिक्के, 4 अंगुठियां एवं पेरो में पहनने के जेवरात चुरा लिये। ये चारों वारदात एक ही रात में हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में अपराधियों को गिरफ्तार कर ग्रामीणों को भयमुक्त करने की मांग की है। ।