भीलवाडृ़ा। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा इन दिनों भीलवाड़ा की राजनीति में काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैँ। बीते दिनों में शर्मा कई बार शहर व जिले का दौरा कर चुके हैं। सोमवार को भी शर्मा ने शहर के कई हिस्सों में लोगों से मुलाकात की व मंदिरों में दर्शन कर आर्शीवाद लिया। आगामी 20 सितंबर को उनका जन्मदिन भी है, ऐसे में जगह-जगह पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने शर्मा का गर्म जोशी से स्वगात किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा भीलवाड़ा शहर के दौरे पर रहे। शर्मा का 20 सितंबर को जन्मदिन है। उससे पहले से ही उनकी सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रियता बढ़ी हुई है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा में स्थानीय लोगों ने उनके जन्मदिन को लेकर कई आयोजन किए, जिनमें शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रमों की शुरुआत में शर्मा ने टेकरी के हनुमान मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर दर्शन किए और देश-प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने यहां स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़ आदि खिलाकर गौसेवा भी की। इसके बाद वे ओम शांति सेवा संस्थान के वृद्धाश्रम पहुंचे और यहां रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की और कुछ समय उनके साथ बिताया।
शहर के दौरे के दौरान शर्मा का स्थानीय कांग्रेसजन और आमजन ने स्वागत किया। साथ ही पूर्व पार्षद बिल्लू सरदार, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष लोकेश पाराशर और स्थानीय कांग्रेस नेता अर्चना दुबे के घर गए और उनसे मुलाकात की।
इसके बाद शर्मा कृषि उपज मंडी स्थित रामदल व्यायामशाला पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। इसके बाद एक निजी संस्थान में करणी सेना के यूथ विंग के युवा नेताओं ने लोकेश शर्मा से मुलाकात कर और केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। वहीं इस स्नेह और मान-सम्मान के लिए लोकेश शर्मा ने करणी सेना यूथ विंग के युवा नेताओं का आभार जताया। इसके बाद शर्मा का पिपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय लोगों की तरफ से साफा बंधवाकर सत्कार और अभिनंदन किया गया। इस दौरान लोकेश शर्मा ने हरणी महादेव मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की।
गौरतलब है कि सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा बीते लंबे समय से भीलवाड़ा में सक्रिय हैं और समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क करते रहते हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहते हैं।