boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

चारभुजा नाथ को लगाया दाल-ढोकले का भोग 

चारभुजा नाथ को लगाया दाल-ढोकले का भोग 

सवाईपुर (सांवर वैष्णव ):- चुनावी सरगर्मियां के बीच सर्दी भी अपना असर दिखाना शुरू किया दिया, सर्दी की दस्तक के साथ ही घरों में दाल-ढोकले, मक्के की रोटी, मिर्ची की चटनी, छाछ व घाट आदि व्यंजनों को खुशबू घरों से आने वाली, इसी दौरान में रविवार को सवाईपुर क्षेत्र के ढेलाणा गांव में चारभुजा नाथ को दाल ढोकला का भोग लगाया गया । पुजारी भंवर दास ने बताया कि पिछले दिनों से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया, जिसको देखते हुए चारभुजा नाथ को आज दाल ढोकला व तिल्ली के तेल का भोग लगाया गया | चारभुजा नाथ से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की ||