boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

विशेषाधिकारी डॉ मंजू ने किया फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

विशेषाधिकारी डॉ मंजू ने किया फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में गोल्डन फुटबॉल क्लब की ओर से चलाए जा रहे 21 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का विशेषाधिकारी डॉ. मंजू  (आईएएस), उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गैलड़ा, तहसीलदार रामकुमार जांगिड़ ने निरीक्षण किया।  डॉ मंजू ने खेल मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी खेल संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करने की अपील कर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। खेल मैदान में प्रशिक्षण ले रहे छोटे बच्चों के उत्साह और जोश से प्रसन्न होकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया । उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में फुटबॉल क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को सिखाने के लिए समय दे रहे  प्रशिक्षकों की सराहना की।

एडवोकेट ताज मोहम्मद ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को गोल्डन क्लब द्वारा चलाए जा रहे फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार धाकड़, प्रधानाध्यापक सैयद सदाकत अली, शारीरिक शिक्षक नरेशपाल धाबाई, प्रकाश चंद्र, पार्षद यूसुफ मोहम्मद, महेंद्र वैष्णव, महेश गारू, दीपक गांचा,  सहित सभी फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे।