boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में रिक्त रही सीटो पर ऑफलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में रिक्त रही सीटो पर ऑफलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू

भीलवाडा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में 14 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यार्थियों/महिला एवं पुरूष दोनो के लिये प्रवेश सत्र 2021-22 हेतु रिक्त रही सीटो पर ऑफलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपाचार्य श्री फेजल खान के बताया कि मैकेनिक ट्रेक्टर, प्लम्बर, वेल्डर, वायरमेन, स्वीईंग टेक्नॉलोजी उपरोक्त युनिटो में आंवटित सीटो पर अभ्यार्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पॉर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद /ई मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन भरकर इस संस्थान में हॉर्ड कॉपी जमा करानी होगी।
ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 28 नवबर .2021 तक भरकर एवं हॉर्ड कॉपी संस्थान में जमा करवाने की अन्तिम  29 नवंबर .2021 को सायं 02.00 बजे तक है। प्रवेश दिनांक 30.11.2021 को प्रातः 10.00 बजे से संस्थान स्तर पर होंगे।
  प्रवेश हेतु अभ्यार्थियों http://www.livelihoods.rajasthan.gov.in  का अवलोकन कर उपलब्ध व्यवसाय, योजना व प्रवेश स्थानो व संस्थान द्वारा ली जाने वाले फीस इत्यादि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय आईटीआई में महिलाओ से प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जायेगा। अभ्यार्थी को अपने निकटतम ई मित्र पर जाकर ऑनलाईन फॉर्म भरकर हॉर्ड कॉपी इस संस्थान में जमा करानी है। रिक्त सीटो की जानकारी हेतु संस्थान के नोटिस बोर्ड का अवलोकन करें।