भीलवाड़ा,।
शहर के स्थाई महंगाई राहत शिविर
-तेजाजी चौक
-सामुदायिक भवन बस स्टेण्ड के पास पुर,
-जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में 1 कैम्प
-आश्रय स्थल, अरिहंत हॉस्पिटल के पास
-टेªफिक पार्क, आजाद नगर
-सामुदायिक भवन, आरके कॉलोनी
-चित्रकूट धाम, नगर परिषद
-सामुदायिक भवन बापू नगर
-गायत्री नगर पार्क, गायत्री नगर
-स्काउट एवं गाईड भवन सांगानेरी गेट
-रा.उ.मा.वि. प्रतापनगर
-राजीव गांधी ऑडिटोरियम आर.सी व्यास कॉलोनी
-सामुदायिक केन्द्र, सुखाड़िया नगर
-सूचना केन्द्र के बाहर
नगर विकास न्यास के शिविरः-
नगर विकास न्यास के राजस्व ग्राम हरणीकलां, हलेड, ओढो का खेडा, हरणी खुर्द, भोली, बिलियाकलां, स्वरूपगंज, नारायणपुरा, गुवारडी के शिविर सामूदायिक भवन पंचवटी में
नगर परिषद/नगर पालिका के प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर व महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम
-नगर परिषद भीलवाडा के वार्ड संख्या 26, 41, 42, 43 का शिविर एपीजे अब्दुल कलाम
सामूदायिक भवन भोपालपुरा रोड
-नगर पालिका शाहपुरा के वार्ड संख्या 19, 20 का शिविर ब्लॉक सीएमएचओं ऑफीस
कलिजेरी गेट
-नगर पालिका मांडलगढ के वार्ड संख्या 10 का शिविर रा.प्रा.वि. तलहटी
-नगर पालिका गंगापुर के वार्ड संख्या 12 का शिविर पंचतीर्थ बालाजी मंदिर चौक
-नगर पालिका जहाजपुर के वार्ड संख्या 13 का शिविर बूंदी गेट,
-नगर पालिका आसींद के वार्ड संख्या 12 का शिविर सामूदायिक भवन गोविंदपुरा
-नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 18 का शिविर नानक जैन छात्रावास
-नगर पालिका हमीरगढ के वार्ड संख्या 6 का शिविर देवनारायण मंदिर के पास
प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर व महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम
-आसींद तहसील की ग्राम पंचायत शंभूगढ में
-बदनोर तहसील की ग्राम पंचायत भादसी में
-बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत कासोरिया में
-भीलवाडा तहसील की ग्राम पंचायत कांदा में
-हुरडा तहसील की ग्राम पंचायत भोजरास में
-जहाजपुर तहसील की ग्राम पंचायत रोपा, फलासिया में
-करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत चावंडिया में
-कोटडी तहसील की ग्राम पंचायत बोरडा, रासेड में
-मांडल तहसील की ग्राम पंचायत आलमास में
-मांडलगढ तहसील की ग्राम पंचायत बरूदनी, सुरास में
-रायपुर तहसील की ग्राम पंचायत खेमाणा में
-सहाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा में
-शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत मिडोलिया, दोलतपुरा में
इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक महंगाई राहत शिविर भी लगेंगे।