boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

होम वोटिंग के पांचवे दिन 166 पात्र मतदाताओं ने घर से डाले वोट

होम वोटिंग के पांचवे दिन 166 पात्र मतदाताओं ने घर से डाले वोट

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के पांचवे दिन जिले में कुल 166 पात्र मतदाताओं के वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए। जिले में अब तक कुल 1348 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में 45, निंबाहेड़ा में 50 तथा विधानसभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी में 71 पात्र मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सर्वाधिक बड़ी सादड़ी विधानसभा में 62 तथा दिव्यांग श्रेणी में विधानसभा निंबाहेड़ा में 10 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को 1296 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से मतदान किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपासन में 372, बेगू में 389, चित्तौड़गढ़ में 267, निंबाहेड़ा में 211 तथा बड़ी सादड़ी में 57 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2894 मतदाताओं ने पोस्ट बजट के माध्यम से मतदान किया है।