भीलवाड़ा बीएचएन । जिले की पारोली थाना पुलिस ने शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सरवर खां ने बीएचएन को बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस ने रोपां निवासी चतरा पुत्र हरजी मीणा को अखेपुरा रोड से देशी शराब के 48शराब के 48 पव्वों के साथ एक पकड़ा गया
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले की पारोली थाना पुलिस ने शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सरवर खां ने बीएचएन को बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस ने रोपां निवासी चतरा पुत्र हरजी मीणा को अखेपुरा रोड से देशी शराब के 48 पव्वे ले जाते गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।