जयपुर ।
क्राइम ब्रांच और जवाहर सर्किल थाना टीम की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
ऑनलाइन सट्टा खेलने वाला गिरोह पकड़ा
जवाहर सर्किल थाना इलाक़े में चल रहा था सट्टा कारोबार
कासा प्राइम बिल्डिंग में 8वी मंज़िल में पकड़ा ये सट्टा
रंगे हाथों सट्टा खेलते हुए 1 दर्जन सटोरियों को दबोचा
पकड़े गए आरोपी बताए जा रहे हैं नामी सटोरिए
क़रीब 1 दर्जन से ज़्यादा मोबाइल लैपटॉप ऑनलाइन गेम्स के अन्य उपकरण किए ज़ब्त
आधा दर्जन लग्ज़री कार की ज़ब्त
3 पत्ती, पोखर नाम से ऑनलाइन गेम खेलने के नाम पर चला रखा था सट्टा कारोबार ,
सट्टा कारोबार से विदेशों में भी खिलाया जा रहा था सट्टा,
ऑनलाइन कैसीनो के रूप में एप्लिकेशन के मार्फ़त चला रखा था सट्टा कारोबार
सटोरियों के पास मिला लाखों का हिसाब-किताब
गिरोह का सरग़ना दीपक और राम नाम का युवक बताया जा रहा है
सट्टा किंग दीपक ने सट्टे के लिए छोड़ा 14 लाख रुपए सेलरी का पैकेज
एडीशनल एसपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
इंस्पेकटर रवींद्र प्रताप सिंह ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी नेमीचंद कर रहे हैं पूछताछ