हादसे को न्योता देता खुला मेनहोल

हादसे को न्योता देता खुला मेनहोल

भीलवाड़ा। शहर में बीते दिनों में जिला कलेक्टर और परिषद ने सफाईकर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि शहर के सभी नालियों की सफाई, और खुले मेनहोल को ढकने के आदेश दिये परन्तु सफाईकर्मियों की लापरवाही व अनदेखी के चलते अभी भी विभिन्न गलियों और मुख्य मार्गो पर खुले चेम्बर किसी बड़े हादसों को न्योता दे रहे है।

गौरतलब है कि सप्ताह पहले आई तेज बारिश ने परिषद की पोल खोलकर रख दी वही दूसरी ओर आजादनगर निवासी एक बालक की सड़क पर पानी भर जाने और नाले की दीवार टूटी होने से मृत्यु हो गई जिस पर भी परिषद ने कोई सीख नही ली। उधर जिला कलेक्टर नकाते ने सख्त रवैया अपनाते हुए 24 घण्टे में शहर के सभी खुले पड़े चेम्बरो को ढकने और सफाई व्यवस्था समुचित करने के निर्देश दिए थे परंतु सभी फोरी कागजी कार्यवाही साबित हुई और आजाद नगर कुभा सर्किल ओर खुला पड़ा चेम्बर परिषद की पोल खोल रहा है। ऐसे चेम्बर शहर के सभी कोलोनियो में देखने को मिल जाएंगे।

Read MoreRead Less
Next Story