जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को क्षमता के 25 प्रतिशत बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन निजी अस्पतालों में 60 या 60 से ज्यादा बेड हैं, वहां वार्ड व आईसीयू में 25-25 प्रतिशत बेड कोविड-19 के रोगियों के लिए आरक्षित रखे जाएं। यह आदेश 9 अप्रैल से लागू होंगे। इससे पहले दो अप्रैल को आदेश जारी कर निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड कोविड-19 के रोगियों के लिए आरक्षित रखने के आदेश दिए गए थे।