भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा की ओर से गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कराने के लिए शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर चल रहे अभिरुचि शिविर का योग ऋषि स्वामी रामदेव के अनुयाई स्वामी परमार्थ देव महाराज ने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने तन मन धन और संसाधन से सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह भारत विकास परिषद संस्था संगठन जो है उसका एकमात्र उद्देश्य है की हमारी सनातन, पुरातन व ऋषि परंपरा घर घर पहुंचे। हर घर में बच्चे, युवा संस्कारित हो। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर स्वामी पर मार्च देव ने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों एवं प्रशिक्षणदाताओ से भी वार्ता की।
कार्यक्रम में स्वामी परमार्थ देव के साथ हरिद्वार के अन्य संतो ने भी मौजूद रहकर अवलोकन किया। इस मौके पर मुकुन सिंह राठौड़ राष्ट्रीय चेयरमैन समग्र ग्राम विकास, संदीप बाल्दी राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मंत्री ट्रस्ट एवं प्रॉपर्टीज, श्रीमती गुणमाला अग्रवाल पूर्व रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास प्रमुख , गोविंद सोडानी मध्य प्रांतीय अध्यक्ष, शिवम प्रहलादका प्रांतीय वित्त सचिव ,रजनीकांत आचार्य प्रांतीय संयुक्त महासचिव ,कैलाश अजमेरा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल प्रांतीय सह संयोजक भारत को जानो ,शारदा चेचानी प्रांतीय सह संयोजिका अभिरुचि शिविर, भारती मोदानी प्रांतीय संयोजिका सांस्कृतिक सप्ताह ,अरुण बाहेती प्रांतीय संयोजक युवा एवं बाल संस्कार, अमित सोनी जिला सचिव, महाराणा प्रताप कोषाध्यक्ष राहुल मुनोत ,नेताजी सुभाष शाखा अध्यक्ष अमित काबरा, सचिव पंकज लोहिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र माहेश्वरी, चंद्रशेखर आजाद अध्यक्ष अभिषेक सोमानी, सचिव पंकज मिश्रा, वीर शिवाजी शाखा सचिव सुभाष मोटवानी, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, विवेकानंद शाखा सचिव गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल अजमेरा, शाखा सदस्य के.के. जिंदल ,विवेकानंद शाखा महिला प्रमुख ममता जिंदल ,शाखा सदस्य शिखा अग्रवाल , प्रकल्प प्रभारी रेखा तोतला ,शाखा सदस्य प्रतीक्षा मेलाना, सरोज पोद्दार आदि मौजूद थे। 28 मई तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे एवं शाम को 4 से 7 बजे तक चल रहे अभिरुचि शिविर में 15 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एरोबिक्स का प्रशिक्षण सचिन बोहरा, महिला डांस का प्रशिक्षण मिताली मानसिंहका, बच्चों के डांस का प्रशिक्षण सचिन बोहरा, स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण शिखा अग्रवाल, पार्टी मेकअप का प्रशिक्षण मीनाक्षी राजोरा, पेंसिल शेडिंग का प्रशिक्षण सुषमा गगरानी मेहंदी का डोली, लिप्पन आर्ट का प्रशिक्षण सुषमा गगरानी, चैस का प्रशिक्षण दीपांजलि गुप्ता, कुकिंग का प्रशिक्षण परिषद सदस्यों द्वारा, गिटार एवं यूकेलेले का प्रशिक्षण अंशुमान, रेसीन आर्ट का प्रशिक्षण दिशा शाह, स्केटिंग का प्रशिक्षण शिवम बंसल, कार्ड मेकिंग का प्रशिक्षण दिशा शाह की ओर से दिया जा रहा है।