भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को भीलवाड़ा आएंगे, उनकी आमसभा सुखाडिय़ा स्टेडियम में होगी। प्रशासन ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसी के साथ भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। इस सभा में भीलवाड़ा के अलावा चित्तौड़, राजसमंद के साथ ही अन्य जिलों से भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा में जिले की सातों विभानसभा सीटों के प्रत्याशियों के भी शामिल होने की संभावना है।