कोटड़ी (अभिषेक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम कोटड़ी श्रीचारभुजानाथ के दर्शन कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर भाजपा स्मृहको की भीड़ जुटने लगी है।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी हेलिपड, सभास्थल एवं श्रीचारभुजानाथ मन्दिर स्थल का जायजा ले कर विशेष सुरक्षा में जुटे रहे।
शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में बुधवार को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर मंगलवार को भाजपा के अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता सभा में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पंहुच जनता से मोदी की सभा में उपस्थित होने का आग्रह करते नजर आए। सवेरे से ही व्यवस्थाओं को चाकचोबन्द करने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासन के आला अफसर सभा स्थल, हेलिपैड तथा चारभुजा मन्दिर परिसर आदि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मोदी बुधवार दोपहर 1 बजे कोटडी स्थित श्री देवनारायण गौशाला के पास बने हेलिपैड पर उतरेंगे उसके बाद कोटड़ी चारभुजानाथ व सर्वेश्वर महादेव के दर्शन कर सडक़ मार्ग से सभा स्थल पर पंहुच जनसभा को संबोधित करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मोदी की सभा को लेकर मंगलवार को अजमेर रेंज आईजी लता मनोज, सम्भागीय आयुक्त सी आर मीणा, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल, जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा, एडीएम शाहपुरा चन्दन दुबे आदि ने सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर मिथिलेश गौतम, जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोटड़ी श्रीचारभुजानाथ के दर्शन करने को लेकर चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाडिय़ा से तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा मन्दिर का अवलोकन किया। वहीं सडक़ मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचने के दोरान आम रास्ते के दोनो ओर तथा हेलीपेड व सभा स्थल की बेरिकेटिंग व स्टेज को देखा। साथ ही जिले के आला अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी द्वारा पूरी तैयारी की गई है।
मन्दिर की आकर्षक सजावट
मोदी की सभा के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन को लेकर श्रीचारभुजा मन्दिर परिसर व सर्वेश्वर महादेव मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं चारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया व भक्त भी मन्दिर में व्यवस्थाओं को लेकर चाक चोबन्द नजर आए। चारभुजानाथ के दरबार में पहली बार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भक्तों के चेहरों पर भी खुशी नजर आ रही है।
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मोदी की सभा को लेकर सवाईपुर मार्ग से आने वाले वाहनों की व्यवस्था निजी कॉलेज के सामने बालाजी मन्दिर परिसर पर रहेगी। वहीं कोटड़ी से आने वाले वाहन भगवानपुरा मार्ग से सभा स्थल के पास तथा भीलवाड़ा मार्ग से आने वाले वाहन ढ़ोकलिया कस्बे के बाहर ओर वीवीआईपी की पार्किंग पाण्डाल के पास रहेगी।
अभी दो दिन पूर्व ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने नजदीकी माने जाने वाले राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में पंडेर में जनसभा को संबोधित कर, केंद्र सरकार व मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला था। अब बुधवार को पीएम मोदी की सभा धीरज गुर्जर के ही विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध धर्मस्थल कोटड़ी चारभूजा में होनी है। यह माना जा रहा है कि इस सभा में जमकर कांग्रेस पर बरसेंगे। वहीं लोगों को यह उम्मीद है कि मोदी पहली बार कोटड़ी आ रहे है, वे आने वाले समय में चारभूजा नाथ की इस नगरी के विकास को भी प्राथमिकता दे सकते हैं। इसकी खासी चर्चा भी है।