राजस्थान में चुनावी आहट शुरु होते ही जहाँ पार्टियां अपनी रणनीति साधने में व्यस्त हैं वहीं नेता गण अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये हर सम्भव प्रयास में जुटे हुये है।
भाजपा के रणनीतिकार के रुप चर्चित हुये PK की PR एजेंसी आई पैक से लेकर अतुल मलिकराम की एजेंसी 24x7 सहित गुजरात के भावेश पटेल आदि की कंपनियों से सेवाएँ लेकर अपनी रणनीति बनाने और लोकप्रियता बढ़ाने के तकनीकी तरीकों के साथ साथ राजनेता अपनी कुंडली के ज्योतिषीय विश्लेषण तथा चुनावी अनुष्ठानकराते हुये अपनी जीत को पुख्ता बनाने के हर सम्भव प्रयास में जुटे हुये है।
राजनीतिक क्षेत्र में तंत्र अनुष्ठानों को लेकर खासे लोकप्रिय कारोई के पंडित अशोक व्यास खुलकर स्वीकारते है कि चुनावी समय में उनके पास ऐसे राजनेताओं की संख्या बढ़ जाती है।
2008 में चर्चित तांत्रिक चंद्रा स्वामी के साथ राजस्थान भाजपा की मुख्य नेता के लिये शत्रु संहारक प्रयोग में सहभागी रहे पंडित अशोक व्यास बताते हैं कि ऐसे प्रयोगों की सफलता के लिये उज्जैन के चक्र तीर्थ और ओखलेश्वर श्मशान क्षेत्र कार्य सिद्धि के लिये प्रामाणिक स्थान माने जाते है।।
व्यास ने बताया कि सामान्यतया वे अपने यजमान को सात्विक अनुष्ठान का ही परामर्श देते हैं जिसमें दुर्गा सप्तशती पाठ तथा भैरव और हनुमानजी के निमित्त जाप हवन अभिषेक इत्यादि शामिल होते हैं।