भीलवाड़ा हलचल। जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके के भारिंडा क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में बीमार हालत में मिले उम्रदराज पैंथर ने रेस्क्यू के दौरान हमला कर दिया, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गये। वहीं उपचार के लिए ले जाते समय पैंथर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया।
मांडलगढ़ रेंजर दशरथ सिंह ने हलचल को बताया कि भारिंडा गांव के एक खेत में पैंथर के पड़े होने की सूचना पर वन टीम मौके पर पहुंची। पैंथर बीमार था। उसे जाल डालकर रेस्क्यू करने लगे, तभी पैंथर ने हमला कर दिया। इसके चलते वनकर्मी कुलदीप सिंह व जाकिर हुसैन घायल हो गये। बाद में पैंथर को रेस्क्यू किया गया। सिंह ने बताया कि उम्र दराज यह पैंथर बीमार था और उसके शरीर में जगह-जगह मवाद भर गया था। पैंथर ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बाद में पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान उसके सिर व पेट से 5 से 7 किलो मवाद भी निकली। पैंथर का बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।